अवैध मादक पदार्थ गांजा पौधा पर थाना डोंगरीपाली की बडी कार्यवाही, गांजा का पौधा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HIDUSTAN korba. जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अति0 पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्रीमती निमिषा पांडेय एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 07.03.2025 को मुखबीर की सुचना पर एक नग गांजा पौधा कीमती करीबन 10000 रूपये को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी सुदाम भोय पिता भास्कर भोय उम्र 32 वर्ष साकिन परधियापाली थाना डोंगरीपाली जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

मुखबीर द्वारा सुचना मिला कि ग्राम परधियापाली के सुदाम भोय अपने घर के पीछे बाड़ी नल के पास गांजा पौधा उगाया है lसूचना पर हमराह स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही करने मौका स्थल ग्राम परधियापाली सुदाम भोय के घर के पास पहुंचकर कर गवाहों के साथ संदेही सुदाम भोय के घर के पीछे बाड़ी नल के पास तलाशी लिया गया l तलाशी में 1नग गांजा पौधा लगा पाया गया जिसे गवाहो के समक्ष नाप तौल करने पश्चात जप्त किया गया l आरोपी सुदाम भोय पिता भास्कर भोय उम्र 32 वर्ष साकिन परधियापाली थाना डोंगरीपाली जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का कृत्य धारा 20 (क) NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने पर मौके पर गिरफ्तार कर आज दिनांक 08/03/25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही में थाना डोंगरीपाली के थाना प्रभारी उ.नि. अमृत भार्गव , प्र.आर. बुधराम बंजारे, प्र.आर. रामदयाल लकडा, आरक्षक किरण यादव, आरक्षक पवन बंजारे, म.आर. सरिता सिदार व समस्त थाना स्टाफ डोंगरीपाली का विशेष योगदान रहा।

Share this Article