NOW HINDUSTAN. Korba. पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रतिजा के प्राथमिक शाला में दस लाख लागत से अतिरिक्त कक्ष भवन का भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा रही। इस दौरान निकिता मुकेश जायसवाल द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच — श्रीमति कविता कंवर, सरपंच प्रतिनिधि — प्रताप सिंह कंवर, नवरतन सिंह राजपूत, रणजीत निर्मलकर, करमजीत निर्मलकर, विकास निर्मलकर, इन्द्रसेन साहू, दिलेश पटेल, लोकेश राठौर , जवाहर सिक्टा, लखन लाल सिक्टा, बैजनाथ राठौर, कमलेश सिक्टा, दीनदयाल साहू, सुरीत राम, राजकुमार कंवर, मोहनपाल निर्मलकर, गंगाराम राठौर, संजय साहू, नीरज साहू उपस्थित रहे।।