तुलसी TVS शोरूम में बॉलीवुड अभिनेता गोवर्धन असरानी का भव्य स्वागत….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN.  कोरबा – बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता गोवर्धन असरानी तुलसी TVS शोरूम में आए, जहां उनका स्वागत तुलसी TVS के डायरेक्टर  केदार नाथ अग्रवाल ने किया। अभिनेता गोवर्धन असरानी के आगमन ने शोरूम में मौजूद सभी ग्राहकों, मित्रगण और कर्मचारियों में खुशी का माहौल बना दिया।

इस विशेष मौके पर केदार नाथ अग्रवाल ने गोवर्धन असरानी को शोरूम में आमंत्रित किया और उन्हें तुलसी TVS की उच्च गुणवत्ता वाली मोटरसाइकलों और स्कूटरों की जानकारी दी। गोवर्धन असरानी ने भी तुलसी TVS की सराहना की और गाड़ियों की गुणवत्ता को लेकर सकारात्मक विचार व्यक्त किए।

गोवर्धन असरानी का यह दौरा तुलसी TVS के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो टीवीएस मोटर कंपनी एवं तुलसी टीवीएस की बढ़ती प्रतिष्ठा और बाजार में लोकप्रियता को दर्शाता है।

टीवीएस मोटर कंपनी, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक प्रतिष्ठित नाम है, जो अपने उच्च गुणवत्ता वाले मोटरसाइकल और स्कूटर के लिए जाना जाता है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को हमेशा बेहतरीन उत्पाद और सेवा प्रदान की है।

Share this Article