पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लखनी साहू को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया……..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा – शासकीय इंजीनियरिंग विश्वेश्वरैया स्नाकोत्तर महाविद्यालय कोरबा की पूर्व छात्रा और सक्रिय एनएसएस स्वयं सेविका लखनी साहू को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित होने पर साहू समाज में हर्ष व्याप्त है ।

- Advertisement -

साहू संघ कोरबा ईकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष पालूराम साहू के नेतृत्व में साहू समाज के सदस्यगण, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ लखनी साहू अपने परिजनों के साथ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिली।

जयसिंह अग्रवाल ने लखनी साहू को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया । इस मौके पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि लखनी साहू का यह उपलब्धि कोरबा के साथ – साथ छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव है । आपका यह उपलब्धि समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा देगा ।

इस मौके पर प्रदेश सह प्रभारी जरिता लैतफ्लांग, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, कृपाराम साहू, जिला अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, मनोज चौहान, हरीश परसाई, बी एन सिंह, राकेश पंकज, कमलेश गर्ग, विवेक श्रीवास, पवन विश्वकर्मा, लखनी साहू के पिता चक्रधर प्रसाद साहू, माता जलबाई साहू, बड़ी मां नेमलता साहू, भाई गोपाल साहू, बहन धनीषा साहू, सनोज साहू, चाचा भुपेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे ।

 

Share this Article