Breking news :- खून से सनी हुई मिली लाश,नही हो पाई शिनाख्ती,हत्या की आशंका………

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. थाना बांकी मोंगरा की घटना जंहा महज सब स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक अज्ञात लाश मिलने से इलाके में फिर एक बार सनसनी फैल गई ।
मृतक कौन है उसके साथ क्या घटना हुई अभी किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नही हुई है मृतक के बगल में एक बैग रखा हुआ है मृतक युवक पैरो में जूता व ग्रे कलर की जीन्स का पेंट और हल्के गुलाबी कलर की हाफ टी शर्ट पहना हुआ है जिसकी शिनाख्ती अभी नही हुई है।
यह मामला बांकी मोगरा के उसी क्षेत्र का है जंहा कुछ दिन पहले भी एक लाश मिला था जंहा पुत्र द्वारा पिता को खाना बनाने के नाम पर मारने की बात सामने आई थी

Share this Article