मातनहेलिया परिवार द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा।* पितृमोक्षार्थ गया श्राद्ध निमित्त मातनहेलिया परिवार द्वारा आज से जश्न रिसोर्ट कोरबा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है, इसके पूर्व आज मिशन रोड स्थित श्याम मंदिर से जश्न रिसोर्ट तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। व्यास पीठ पर लब्ध प्रतिष्ठित कथा वाचक एवं जीवन प्रबंधन गुरू पं. विजय शंकर मेहता के सानिध्य में खाटू के श्याम बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ढोल ताशे के साथ भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। पं. श्री मेहता का स्वागत एवं पुष्पवर्षा के साथ आयोजक परिवार ने उन्हें रथ पर विराजमान कराया और शोभायात्रा श्याम मंदिर से दर्री रोड होते हुए जश्न रिसोर्ट तक पहुंची और ब्यास पीठ पर श्रीमतद् भागवत गीता की पूजा अर्चना के बाद स्थापित की गई।

- Advertisement -

बड़ी संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई, जबकि मातनहेलिया परिवार के मुखिया राजबीर प्रसाद अग्रवाल ने सपत्नीक ब्यास पीठ को सिर पर रखकर कथा स्थल जश्न रिसोर्ट तक पहुंचाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातनहेलिया परिवार के साथ अग्र समाज के लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।

*दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगी कथा*

24 अगस्त से 30 अगस्त तक जश्न रिसोर्ट में विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक एवं जीवन बंधन गुरू पं. विजय शंकर मेहता (उज्जैन म.प्र.-हमारे हनुमान परिवार) दोपहर 3:00 बजे से कथा प्रारंभ करेंगे। आज की कथा में श्रीमद्भागवत महात्म्य, आत्मदेय प्रसंग एवं महाभारत प्रसंग सुनाएंगे।

*कोरबावासियों को सादर आमंत्रित किया गया*

मातनहेलिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पुण्य लाभ लेने एवं जीवन प्रबंधन के गुर सीखने कथा स्थल जश्न रिसोर्ट में सादर आमंत्रित किया गया है। पं. विजय शंकर मेहता आज दोपहर 3 बजे से कथा प्रारंभ करेंगे, जो 30 अगस्त तक चलेगी और 31 अगस्त तक अंतिम दिन हवन पूजन के साथ कथा को विराम दी जाएगी। श्रीमद्भागवत कथा निमित्त विशाल भण्डारे का आयोजन जश्न रिसोर्ट में ही 25 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

Share this Article