मुड़ापार मुक्तिघाम में कब्र की गई खुदाई कर लाश को निकाला गया बाहर , रेलवे ट्रैक पर मिली लाश की पांच दिन बाद हुई पहचान……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत भिलाईखुर्द पूल के पास एक लाश कटी हुई अवस्था में मिली थी। पुलिस के द्वारा व्हाट्सएप और सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल करने पश्चात परिजनों ने उसकी पहचान की हैं।
मृतक 40 वर्षीय तुलाराम बिंझवार उरगा थाना अंतर्गत ग्राम बिरतराई का निवासी बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं की 19 तारीख को अपने घर से बेटे से मिलने रायगढ़ गया था। मृतक का पुत्र अनिल बिंझवार रायगढ़ के डाक घर मे कार्य करता है।

- Advertisement -

कोरबा तहसीलदार दीपक पटेल ने बताया की 20 तारीख को रेलवे ट्रैक पर एक लाश मिली थी जहां पहचान कार्यवाही नही होने पर कफन-दफन कर दिया गया था, पहचान होने पर एसडीएम के आदेश पर कब्र की खुदाई कर परिजनों को लाश सौंपी गई है।

Share this Article