बांकीमोंगरा में विकास झा व वार्ड पार्षद ने फिता काटकर व श्रीफल तोड़कर 7 दिवसीय बच्चों का मेला का किया शुभारंभ ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. “बांकीमोंगरा”* जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत विभिन्न वार्डों में व विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग स्तर से गजानंद स्वामी विराजे हुए हैं। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 17 घुड़देवा के दुर्गा पंडाल में भी श्री गणेश जी विराजे हैं, जहां पूर्व पार्षद पवन गुप्ता व घुड़देवा वासियों के सहयोग से गणेश चतुर्थी के अवसर पर छोटे छोटे बच्चों के लिए मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की झुला लगाया गया है। यह मेला का आयोजन 7 दिवसीय के लिए आयोजित किया गया है।

- Advertisement -

जिसका शुभारंभ रविवार को भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा व क्षेत्र के पार्षद श्रीमती रुबी गुप्ता द्वारा फिता काटकर व श्रीफल तोड़कर किया गया। तत्पश्चात विकास झा व अन्य ने श्री गणेश जी का पूजा अर्चना कर नगर के लोगों के लिए खुशहाली व मंगल कामना किये। साथ ही इस मेला का आयोजन के लिए पूर्व पार्षद पवन गुप्ता सहित उनके सहयोगियों का सहरानीय पहल बताया। विकास झा ने कहां कि हम सब मिलकर बांकीमोंगरा नगर को सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका बनाने का काम करेंगे और पालिका में कर्मचारी व समान आने के पश्चात एक- एक काम को तेजी से किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 17 घुड़देवा पार्षद श्रीमती रुबी गुप्ता , पूर्व एल्डरमैन परमानंद सिंह , सुरेश चौधरी , प्रशनना नायक , नितेश गुप्ता , नीरज राज , दीपक राज , मंयक चौहान , राहुल केंवट , शुभम गुप्ता , प्रकाश झा , प्रमोद खांडे , मुकेश झा, अनूपम दास, श्रीमती गौरी केंवट व कई महिलाएं सहित वार्डवासी शामिल रहे।

Share this Article