NOW HINDUSTAN. Korba. लुढ़ौती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 1 से 8 की संयुक्त माध्यमिक शाला ग्राम/वार्ड मुढ़ौती विकासखंड मैटर लुढ़ौती जिला- मैहर की शाला प्रबंधन समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमें दो लोगो ने दावेदारी की । एक सदस्य को छोड़कर सभी ने अपना वोट डाला जिसमे प्रेमशंकर यादव को 06 वोट मिले और बीरेंद्र कुमार पटेल 07 बोट मिले । इसमें कुल 14 सदस्य बोटर थे जिसमे 01 सदस्य अनुपस्थित था। इस प्रकार से वीरेन्द्र कुमार पटेल पांचवीं बार 01 बोट से निर्वाचित हुए।
- Advertisement -
अपनी जीत के साथ ही वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उनका हर संभव प्रयास रहेगा की शाला में अच्छी से अच्छी पढ़ाई हो सके और विद्यालय के विकास में उनका भरपूर योगदान रहेगा। पूरी टीम को लेकर साथ में चलेंगे ।
