NOW HINDUSTAN. Korba.आज बड़ो के साथ छोटे बच्चों की मानसिकता विकृत हो गई है । उन्हें कुछ भी दिखाई नही दे रहा है कि क्या अच्छा है और क्या बुरा है। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना में सामने आया है जहां पुलिस को सूचना मिली की एक मकान मालिक के 13 वर्षीय बेटे ने मात्र ढाई साल की मासूम के साथ अनाचार कर दिया। ऐसा करते मासूम की मां ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। सिविल लाइन पुलिस ने अपचारी बालक को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया।
- Advertisement -
इस मामले का सर्वाधिक शर्मनाक पहलू रहा मकान मालिक की संवेदनहीनता। बेटे के खिलाफ करवाई होते ही नाराज मकान मालिक ने पीड़ित परिवार से मकान को खाली करवा लिया। उन्हें घर से बेघर कर दिया।