NOW HINDUSTAN. Korba. न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन निहारिका के तत्वाधान में श्रम विभाग के द्वारा घर घर न्यूज पेपर डिलीवरी करने वाले न्यूज बॉय के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लाभकारी एवं कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी और ई श्रम कार्ड सबंधित जानकारी दी गई ! श्रम विभाग कोरबा न्यूज बॉय के लिए ई श्रम कार्ड बनाया गया ! लेबर इंस्पेक्टर श्री मति सरस्वती बंजारे द्वारा अधिक से अधिक असंगठित कर्मकारों को राज्य और केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई !
- Advertisement -
इस शिविर में सत्येंद्र वर्मा ,कुलदीप कुमार ,संदीप केशवानी, पंकज धर दीवान ,प्रदीप गुप्ता ,आशीष गुप्ता ,उमेश गुप्ता ,जावेद , रामनारायण यादव , तपेश्वर राठौर, पतरस सिंग ,राधे यादव ,मनीष कौशिक ,राहुल साहू ,बबलू , भरत पांडे अन्य साथी गढ़ मौजूद थे ! श्रम विभाग कोरबा की टीम लेबर इंस्पेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे ,पंकज भारद्वाज ,महेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा!