NOW HINDUSTAN. Korba. प्रदेश संगठन के चुनाव के बाद अब जिला भाजपा अध्यक्ष की भी नियुक्ति कर दी गई है गोपाल मोदी को जिले का अध्यक्ष बनाया गया है उनकी कार्यकारणी की भो घोषणा कर दी गई है । अब कोरबा जिले की महिला मोर्चा के घोषणा होना बांकी है । भाजपा उरगा मंडल से प्रतिमा सोनवानी ने दावेदारी की है । उनका कहना है कि उन्होंने लगातार भाजपा की सव्व करती आ रही है । अपना बायोडाटा जारी कर सामान्य परिचयदिया है
- Advertisement -
श्रीमती प्रतिमा सोनवानी ,पति आनंदराम सोनवानीनिवासी
ग्राम व पोस्ट-तिलकेजा, व्याहा मैसमा, वि.ख. व जिला-कोरबा (छ.ग.) 495674 उनका जन्म स्थान कोरबा दिनांक 09.07.1988, ब्लड ग्रुप 0+
शैक्षणिक योग्यता स्नातक (कला) एमए(राजशा.)
मोबाईल नं. 7999883158, 8253083886, 7974952343
राजनीतिक पृष्ठभूमि
वर्ष 2009 से 2014 तक निर्वाचित पंच, ग्राम पंचायत तिलकेजा जिला-कोरबा ।
वर्ष 2014 से भारतीय जनता पार्टी का प्राथमिक सदस्य।
वर्ष 2019 से अब तक अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा उरगा मंडल ।
वर्ष 2022 से अब तक जिला मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला-कोरबा ।
सामाजिक दायित्व
वर्ष 2014 से अब तक सवगवां सतनामी समाज गुरुगद्दी पताढ़ीधाम में कार्यकारिणी सदस्य
वर्ष 2019 से अब तक कोरबा सतनामी कल्याण समीति में कार्यकारिणी सदस्य
वर्ष 2020 से अब तक छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ में सचिव विकास खण्ड कोरबा का पद
पारिवारिक पृष्ठभूमि
स्व. घासीराम सोनवानी (ससुर जी) जनसंघ सदस्य सन् 1967 से 1977 तक
ग्राम पंचायत तिलकेजा में पंच सात पंचवर्शीय तक सन् 1975-2008 तक ।
सतनामी समाज के सचिव सन् 1970-1980 तक।
भारतीय जनता पार्टी का आजीवन सदस्य रहे सन् 1990 से ।
पति आनंद राम सोनवानी शिक्षक (एल.बी.) कार्यरत ।
. पतिदेव आनंदराम सोनवानी सन् 1988 से राश्ट्रीय स्वयं सेवक आज तक।
. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का प्रथम वर्ष प्रशिक्षित ।
गुरुगद्दी पताढ़ी धाम का सहसचिव सन् 2006 से 2009 तक उपाध्यक्ष सन् 2009 से आज पर्यन्त ।
जिला उपाध्यक्ष शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला-कोरबा (छ.ग.) सन् 2020 से आज पर्यन्त ।
. सतनाम पंथ धर्म जागरण संघ का परियोजना संयोजक जिला कोरबा (छ.ग.) सन् 2020 से आज पर्यन्त ।
उनके संगठन में कार्यो को देखते हुए उन पर दांव लगा सकती है ।महिला मोर्चा की सशक्त दावेदारी हो सकती है ।