वर्ल्ड प्रीमियर गुरमत शो में नज़र आएँगी रायपुर की नवनीत कौर…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

रायपुर,13 सितम्बर 2025 सिख इतिहास और गुरबाणी ज्ञान पर आधारित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध टीवी क्विज शो “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” में रायपुर की नवनीत कौर सलूजा, पत्नी सरदार गुरप्रीत सिंह, पहली बार शिरकत करेंगी।

- Advertisement -

इसका वर्ल्डवाइड प्रीमियर शो रविवार, 14 सितम्बर 2025 को सुबह 10:30 बजे चरदीकला टाइम्स टीवी चैनल पर प्रसारित होगा। शो में प्रतिभागियों को नौ प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं, जिनमें ऑडियो–विजुअल राउंड और दो लाइफ़लाइन भी शामिल रहती हैं।

नवनीत कौर ने कहा—
“यह मेरे लिए गर्व और ज्ञान अर्जित करने का विशेष अवसर है। इस मंच से सीखने और अपने गुरमत ज्ञान को परखने का मौका मिल रहा है।”

खरसिया के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री प्रेम सिंह सलूजा, जिन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा की एक अलग ही छाप छोड़ी है, उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही आज उनकी बहू नवनीत कौर समाज में एक नया नाम और पहचान बना रही हैं।

अब देखना रोचक होगा कि क्या नवनीत कौर इस रोमांचक प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम कर पाती हैं। इसका प्रसारण रविवार को किया जाएगा।

Share this Article