हिंदुत्व हुंकार रैली, घंटाघर में किया गया सभा का आयोजन, धर्म की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य इसके लिए हमेशा रहें तैयारः टी राजा…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

मंत्री खुशवंत ने कहा धर्मांतरण के खिलाफ बनेगा कानून

- Advertisement -

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा धर्मांतरण सहित कचित लव जिहाद, लैंड जिहाद और गौ-तस्करी जैसे मुद्दों के खिलाफ हिन्दुत्व हुंकार रैली आयोजित की गई। रविवार को ओपन थियेटर घंटाघर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तेलंगाना के विधायक और हिंदूवादी नेता टी राजा व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब शामिल हुए।

मुख्य वक्ता टाइगर राजा सिंह ने मंच से कहा कि धर्म की रक्षा के लिए हर हिंदू का कर्तव्य है। हमें हिंदुओं को जागना होगा, हर हिंदू को धर्म की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के काफी मामले सुनने को मिल रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से इससे जुडी कई जानकारी मिलती है। लव जिहाद का भी मामला सामने आया था।

मंत्री खुशवंत साहेब ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार धर्मांतरण के खिलाफ कानून लेकर आएगी, जल्द ही धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ में इसे लेकर कड़ा कानून बनेगा और इसका गंभीरता से पालन भी कराया जाएगा। संविधान में हर समाज के लोगों को अपने-अपने के पालन का अधिकार दिया गया है। लेकिन धर्मांतरण जैसी गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने भी धर्मातरण पर रोक लगाने को लेकर कानून बनाने की बात कही है।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक सत्येंद्रनाथ दुबे, प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडे, कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष अग्रवाल और राणा मुखर्जी व अन्य मौजूद रहे

उपनगरीय क्षेत्रों से भी पहुंचे लोग, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही

इधर घंटाघर में आमसभा के पूर्व हिंदुत्व जागरण रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोग शामिल हुए। हिंदुत्व हुंकार रैली व घंटाघर में आमसभा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। आमसभा में कोरबा शहर के अलावा उपनगरीय क्षेत्र बालको, रजगामार, कटघोरा, गेवरा दीपका, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा सहित ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Share this Article