हृदय रहेगा स्वच्छ तो आप रहेंगे स्वस्थ- डॉ.नागेन्द्र शर्मा……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  29 सितंबर विश्व हृदय दिवस पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय दुकान क्रमांक 10, 11 महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में सभी प्रकार के हृदय रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी सभी प्रकार के हृदय रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग एवं ग्रह चिकित्सा परामर्श उपचार तथा निशुल्क इसीजी जांच एवं सीपीआर थेरेपी (सावित्री आसन) प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ चिकित्सकों एवं शिविर्थियों ने भारत माता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

- Advertisement -

पूजन के पश्चात संस्थान के प्रमुख चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने उपस्थित लोगो अपने हृदय की विशेष देखभाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने हृदय का ध्यान रखेंगे उसे स्वच्छ रखेंगे तो आपका हृदय भी आपका ध्यान रखेगा और आप स्वस्थ रहेंगे। शिविर में 108 रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करने के साथ साथ उनके लाइफस्टाइल तथा डाइट के विषय में विशेष जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। शिविर में इसीजी जांच निशुल्क की गई।

शिविर में उच्चरक्तचाप (ब्लड प्रेशर) व मधुमेह (शुगर) की निशुल्क जांच कर ब्लड प्रेसर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि एवं अर्जुन टैब निशुल्क दी गई। सडन कार्डियक अरेस्ट (हृदयाघात) से जीवन रक्षा हेतु “सावित्री आसन” “सीपीआर थेरेपी” की जानकारी एवं प्रशिक्षण भाजपा चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के सदस्य नेत्र नंदन साहू ने दिया । समस्त प्रकार के हृदय रोगों के लिये उपयोगी अर्जुन क्षीर क्वाथ भी निशुल्क पिलाया गया। हृदय रोगियों के लिये उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क दी गई।

इस अवसर पर चिकित्सक संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ी वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा, नाड़ी वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, पंचकर्म थेरेपीस्ट राजकुमार पटेल, पिंकी बरेठ, सुरभि कुंभकार, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक लायन सुधीर जैन, अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़ के अलावा कमल धारिया, नेत्रनंदन साहू, अश्वनी बुनकर, महेंद्र साहू, मनीष कौशिक, तोरेंद्र सिंह, अरुण मानिकपुरी, देवबलि कुंभकार, कमला कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, बिंदु सिंह, सिमरन जायसवाल, सावित्री तिवारी एवं हर्ष नारायण शर्मा ने उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

Share this Article