गुस्से में आकर पत्नी ने दांतो से काट लिया अपने पति का गुप्तांग,अस्पताल में इलाज के बाद पीड़ित पंहुचा थाने…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  रायगढ़/छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में ये एक पहला मामला सामने आया है जिसमें पत्नी ने अपने पति के गुप्तांग को दांतो से काट लिया है,  इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आरोपी महिला को थाना लाकर आगे की कार्रवाई में जूट गई,

- Advertisement -

 दरअसल लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में रहने वाला 33 साल का युवक अनिल राठिया राजमिस्त्री का काम करता था,उसकी शादी करीब 13 साल पहले हुई थी और उसके 3 बच्चे हैं,जहां दोपहर तकरीबन 1 बजे उसकी पत्नी बिमला राठिया अपनी ननंद से घरेलू बात को लेकर विवाद कर रही थी, 

दोनों के बीच झगड़ा बढ़ते देख उसने बीच-बचाव किया,उस वक्त युवक शराब के नशे में धुत्त था तभी उसकी पत्नी अपने पति के साथ झगड़ने लगी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया, इसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने दांतो से अपने पति के प्रायवेट पार्ट को काट दिया,इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,

घटना के बाद घर के अन्य सदस्य उसे लैलूंगा अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसका ईलाज शुरू किया,इससे उसके प्रायवेट पार्ट में 7-8 टांके लगे, ईलाज के बाद पीड़ित लैलूंगा थाना पहुंचा और मामले की शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया,

इस मामले की पुष्टि करते हुए लैलूंगा SDOP सिद्धांत तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी महिला के खिलाफ 296 बीएनस, 115 (2) बीएनएस, 118 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Share this Article