श्री अग्रसेन महाराज के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला अमित बघेल के खिलाफ अग्रवाल सभा दर्री ने पुलिस थाना दर्री में सौंपा ज्ञापन…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा,दर्री। विगत दिनों जोहार छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा श्री अग्रसेन महाराज,वरुण देव,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दिन दयाल उपाध्याय जी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी,जिससे पूरे प्रदेश में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज में काफी आक्रोश है और अमित बघेल के खिलाफ पुलिस थाना में ज्ञापन सौंप कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।इसी कड़ी में आज अग्रवाल सभा दर्री,जमनीपाली,जेलगांव के अग्रवाल बंधुओं ने दर्री थाना में ज्ञापन सौंप कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

- Advertisement -

अग्रवाल समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि गत दिनों जोहार छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा श्री अग्रसेन महाराज को लेकर विवादित बयान से प्रदेश भर में अग्रवाल और सिंधी समाज में गहरी नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है। इन टिप्पणियों से न केवल अग्रवाल समाज बल्कि पूरे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है। अमित बघेल का यह टिप्पणी धार्मिक अराजकता फैलाने और आपसी भाईचारा को समाप्त करने का मानसिकता जान पड़ता है। हमारे वंशज भगवान श्री अग्रसेन महाराज भगवान श्री राम के 35 वीं पीढ़ी के वंशज है।

ज्ञापन में लिखा गया है कि इससे पहले भी जैन संतो के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं जिस पर उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। अमित बघेल ऐसे ही धार्मिक और सामाजिक विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहने का चाह रखते हैं। हमारे अग्रज भगवान श्री अग्रसेन जी पर अमर्यादित व अपमानजनक टिप्पणी बर्दास्त नहीं की जाएगी। हम अग्रवाल सभा दरी, जमनीपाली, जेलगांव, स्याहीमुड़ी, सुमेधा के अग्रवाल समाज आपसे आग्रह करते हैं कि अमित बघेल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का कष्ट करें।

उन्होंने ज्ञापन में यह भी लिखा है कि कड़ी कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे।

Share this Article