NOW HINDUSTAN. Korba. सलमान खान के होस्टिंग वाले बिग बॉस 19 का फिनाले रविवार को उत्सह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ । इस सीजन के टॉप 5 में अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ठ और गौरव खन्ना पहुचे । पहले अमन मलिक बाहर हुए उनके बाद तान्या मित्तल काम वोट मिलने से बाहर निकले । फिर टॉप 3 में से प्रणीत मोरे बिग बॉस के घर से बाहर निकले जिकसे बाद गौरव खन्ना और फरहाना टॉप 2 में आए। सलमान खान ने शो के विनर की घोषणा की। शो की ट्रॉफी पर गौरव खन्ना ने कब्जा जमाया। वे इस शो के विनर बने हैं।
- Advertisement -
वही फरहाना भट्ठ दूसरे स्थान पर रही । इस मौके पर सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।
