NOW HINDUSTAN कोरबा सड़क सुरक्षा माह 2024 के अभियान को आगे बढ़ाते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बगैर हेलमेट का वर्दी में बाइक चलाने वाले पुलिस कर्मियों के ऊपर 500 रुपए अर्थदंड का जुर्माना एवं उनके सर्विस रोल में निंदा की सजा दिए जाने का आदेश जारी किया है।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक के उक्त आदेश के अनुसार प्रथम बार यदि कोई पुलिस कर्मी बगैर हेलमेट के बाइक चलाते पाया जाता है, तो उसके ऊपर 500 रुपए का अर्थदंड एवं विभागीय निंदा की सजा से दंडित किया जाएगा। इसके अलावा दूसरी बार पाए जाने पर उसके ऊपर 1000 रुपए का अर्थदंड जुर्माना स्वरूप वसूला जाएगा। लगातार ऐसा करते पाए जाने पर विभागीय नियमावली के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसी कड़ी में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों का परिपालन कराने में जिले का ट्रैफिक पुलिस विभाग जुटा हुआ है। पुलिस लाइन से रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा द्वारा यातायात थाने के एएसआई मनोज राठौर, घनश्याम सिंह राजपूत एवं प्रधान आरक्षकों को हेलमेट पहनाकर रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बगैर हेलमेट बाइकर्स पुलिस कर्मी पर दिया 500 रुपए जुर्माने का आदेश…..