एफआईआर के बाद से मुंह छिपाते फिर रहे है बदमाश, बदमाशों के एमपी नगर के अड्डे पर भी प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा  NOW HINDUSTAN शराबखोरी कर आतंक का पर्याय बन रहे एमपी नगर के बदमाश इन दिनों अपना मुंह छिपाते घूम रहे है। कोरबा पुलिस पत्रकारों से मारपीट के मामले में गैरजमानती धाराओ के इन आरोपियों की तलाश में घूम रही है। दरअसल एमपी नगर निवासी पिंटू यादव, एसपी सिंह, शैलेश झा और बंटी सरदार आये दिन शराब के नशे में लोगो से मारपीट किया करते थे जिस पर कार्रवाई के अभाव में इनके हौसले बुलंद हो रहे थे। बीते दिनों एक ऐसे ही मारपीट के मामले में पुलिस ने इन चारों समेत 15 आरोपियों के खिलाफ गैरजमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। जिसके बाद ये लोग भागते फिर रहे है। इधर बताया जा रहा है कि भागने से पहले कुछ स्थानीय युवाओं ने जमकर सबक सिखाया जिसके बाद से ही इनके हौसले पस्त हुए और ये लोग रातो रात ही भागने में ही अपनी भलाई समझे। इधर कोरबा जिला प्रशासन ने इनके अड्डेबाजी के जगह पर भी बड़ी कार्रवाई करते इनके संरक्षण में लगाए गए एमपी नगर गार्डन के सामने स्थापित अवैध ठेलों को हटाने की कार्रवाई की है। प्रशासन व निगम की कार्रवाई से जहां आरोपियों में भय बना हुआ है वहीं जिला एसपी ने इन अपराधियों के हर संभावित ठिकाने पर दबिश के निर्देश दे रखे है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गर्दन उनके हाथ में होगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page