NOW HINDUSTAN korba भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के समर्थन में देश के गृह मंत्री अमित शाह का कटघोरा में जनसभा होने जा रहा है जिसकी तैयारी के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता , युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकेश झा के नेतृत्व में एवं भारतीय जनता पार्टी बाक़ी मोंगरा मंडल के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जगत के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न बस्तियों एवं गांवों में पहुँच कर किया जा रहा है l बैठक में विकेश झा ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सभा स्थल पहुँचने का अपील किया है और सरोज पांडे जी को अधिक से अधिक मार्जिन से जिताने का अपील किया है l मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जगत ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाये हैं ।
देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा देश में किए गए आमूलचूल परिवर्तन के बारे में बतलाया है l बैठक में मुख्य रूप से विकेश झा , लक्ष्मीकांत जगत, पूर्व मंडल अध्यक्ष दयानिधि प्रधान, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कमलेश प्रधान, विनोद हथेल,गुरदीप सिंह ,राहुल पटेल, रोनिक पटेल , अभिषेक पटेल , संजय , दिवाकर कश्यप , प्रियांशु ,अभिनाश यादव,रावेंद्र पटेल,रितेश सिंह ,कुलदीप साहू , रीना सिंह एकता अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।