जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के युवा बस्तर जिला अध्यक्ष बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारत में आज यानी 15 ,16 जुलाई से कोरोना (COVID 19) की बूस्टर डोज मुफ्त में लगनी शुरू हो गई है…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

बस्तर:-इससे पहले तीसरी डोज के लिए आपको पैसे खर्च करने होते थे, लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मोदी सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक मुफ्त में देने का ऐलान किया है. कुछ दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया था. इसके बाद खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई है. ये फैसला भारत की वैक्सीनेशन ड्राइव को और आगे बढ़ाने का काम करेगा

वैक्सीनेशन को मिलेगी रफ्तार सरकार के इस फैसले के बाद देश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन को मुफ़्त में लगाया जा सकेगा

सरकार की तरफ से ये कदम इसलिए भी उठाया गया है, क्योंकि जैसे कोरोना की पहली और दूसरी वैक्सीन डोज के लिए लोगों में उत्साह था, वैसा बूस्टर डोज को लेकर नजर नहीं आया

इसका एक बड़ा कारण ये भी था कि आम लोगों को ये मुफ्त में नहीं लगाई जा रही थी, इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ते. वहीं कोरोना मामलों में आई कमी के चलते भी लोगों में ऐसी लापरवाही देखी गई. हालांकि तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स बार-बार ये चेतावनी दे रहे हैं कि लोग अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें और जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं, क्योंकि कोरोना देश से खत्म नहीं हुआ है

सरकार की तरफ से 18 साल से 59 साल के लोगों के लिए अगले 75 दिनों तक बूस्टर डोज फ्री लगाने का एलान किया गया है. यह बूस्टर डोज सरकारी केन्द्रों पर लगाई जाएगी लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट अस्पताल में सेंटर पर लगवाते हैं तो उसके लिए आपको कीमत देनी पड़ेगी

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रिजस्ट्रेशन की जरूरत होगी? इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कुछ साफ नहीं बताया गया. लेकिन, अगर आपको दूसरी डोज लिए हुए छह महीने हो गए हैं तो आपके पास कोविन से एक मैसेज भेजा जाएगा. इस मैसेज के बाद अब कोविन पर जाकर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं*.

नीलाम्बर सेठिया ने बताया कि अब तक देश में वैक्सीन की 199 करोड़ से भी ज़्यादा डोज दी जा चुकी है. जिसमें इनमें तीसरी या प्रिकॉशन डोज़ की संख्या करीब 5 करोड़ है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि ये आंकड़ा अगले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ेगा. 18-59 की उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज़ देने की शुरुआत इस साल 10 अप्रैल को हुई थी

Share this Article

You cannot copy content of this page