NOW HINDUSTAN korba. रायपुर प्रार्थी कलविन्दर सिंह ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह होटल गोल्डन हेरिटेज नहरपारा में कुक का कार्य करता है। प्रार्थी ने अपनी दोपहिया वाहन यामहा आर 15 क्रमांक सी जी/04/एच पी/6233 को दिनांक 25.08.2024 को शाम करीबन 04.30 बजे लोधीपारा शीतला माता मंदिर के पास होटल मालिक के घर के सामने लॉक कर खड़ी कर अंदर चले गया था, उसके पश्चात् रूम से होटल जाने के लिए निकला तो देखा कि उसकी दोपयिहा वाहन खड़े किये हुए स्थान पर नही थी, आस-पास पता किया किन्तु पता नही चला। कोई अज्ञात चोर दोपहिया वाहन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 302/24 धारा 303(2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिपत के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी कुशव नाईक निवासी नहरपारा गंज की पतासाजी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी जुगल खिक्खा के साथ मिलकर चोरी करना बताया गया । साथ-साथ दोपहिया वाहन को रेलवे मोटर साईकल स्टैण्ड में छिपाकर रखना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी जुगल खिक्खा की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की दोपहिया वाहन यामहा आर 15 क्रमांक सी जी/04/एच पी/6233 जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।