NOW HINDUSTAN. कोरबा अंचल के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित नया बस स्टैंड के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया। लाश मिलने की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई।
काफी मशक्कत करने के बाद मृतक की पहचान राजू नामक व्यक्ति के रूप में की गयी हैं जो राजधानी बस का सहचालक बताया जा रहा है। बताया जा रहा हैं की राजू पिछले एक सप्ताह से कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती था और वहां से भाग कर आया था। फिलहाल पंचनामा कार्यवाही कर पुलिस ने लाश पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है।