NOW HINDUSTAN. Korba. डीपीएस बालको विद्यालय की छात्रा अस्मि साहू ने सीबीएसई एथलेटिक्स मीट में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अस्मि साहू ने अंडर-19 ऊंची कूद स्पर्धा, 400 मीटर दौड़ और 400 मीटर x4 रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अगले माह वाराणसी में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।

उसकी इस उपलब्धि पर डीपीएस विद्यालय के प्राचार्य कैलाश पवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। अस्मि साहू बालको कर्मी समय साहू और ज्योति साहू की सुपुत्री हैं। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़, उड़ीसा और बंगाल की चयनित टीमों ने भाग लिया था। अस्मि साहू को यह उपलब्धि अपनी मेहनत और अपने खेल शिक्षक एस.एन. शुक्ला के मार्गदर्शन में मिली है।