तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग एडवांस ट्रेनिंग एवं रेफरी सेमिनार अंबिकापुर में 29 सितंबर से……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन द्वारा किकबाक्सिंग खेल के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और रेफरी को खेल के मूलभूत नियमो के साथ नए नियमों से अपडेट रहने प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग कैंप एवं सेमिनार कराए जाते हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में सरगुजा जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा दिनांक 29 सितंबर से 1 अक्तूबर 2024 तक खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग एडवांस ट्रेनिंग कैंप एवं रेफरी के लिए सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त ट्रेनिंग कैंप एवं रेफरी सेमिनार के आयोजन का उद्देश प्रदेश में किकबाक्सिंग खेल एवं खिलाड़ी का तकनीकी विकास करना है।
आयोजक सरगुजा जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सरवर एक्का ने बताया कि अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में प्रस्तावित उक्त 3 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में राज्य के सभी जिलों के सभी विधाओं के मार्शल आर्ट खिलाड़ी जो किकबाक्सिंग खेल से जुड़ना चाहते हैं, अपना पंजीयन करवा सकते हैं। साथ ही किकबाक्सिंग के वरिष्ठ खिलाड़ी रेफरी सेमिनार में भाग लेने हेतु पात्र होंगे। जिन्हे सफलता पूर्वक सेमिनार अटेंड करने पर प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय रेफरी का डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। राज्य के नेशनल एवं इंटरनेशनल रेफरीयो तथा अनुभवी डिप्लोमा होल्डर कोचेस द्वारा उक्त कैंप एवं सेमिनार का संचालन किया जाएगा जिसमे थ्योरी, आडियो वीडियो सेशन, रूल बुक, पी पी टी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, ग्राउंड प्रेक्टिस आदि के द्वारा प्रतिभागियों को किकबाकसिंग की विभिन्न विधाओं प्वाइट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फुल कांटेक्ट, लो किक, के वन, म्यूजिकल फार्म एवं क्रिएटिव फार्म के गुर सिखाए जाएंगे।

Share this Article