ब्रेकिंग न्यूज़ :- मां मड़वा रानी मंदिर के समर्थन में बैठे हजारों की संख्या में लोग, जिला प्रशासन का विरोध ……..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN  korba.  सारागांव से लेकर उरगा तक बन रहे फोर लेन सड़क में आ रहे मां मड़वा रानी मंदिर को हटाने के लिए भारी पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी मंदिर पहुंचे । वहीं बड़ी संख्या में बस्ती के लोग मां मड़वा रानी  मंदिर को नहीं हटाने के विरोध में सड़क पर बैठ गए हैं।

- Advertisement -

लोगो का कहना है कि प्रशासन इसे लेकर कोई ठोस पहल कर क्योंकि यह जिले के आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है। हर वर्ष नवरात्र में लाखों की संख्या में लोग मां के मंदिर दर्शन करने पहुंचते हैं।

Share this Article