अनघ संकल्प फाउंडेशन” ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ …….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

सुप्रसिद्ध टीवी सीरियल लापतागंज के दिवंगत कलाकार स्वर्गीय अरविंद जी के असहाय परिवार को मिला “अनघ संकल्प फाउंडेशन” संस्था का साथ

- Advertisement -

अनघ संकल्प फाउंडेशन संस्थापक विष्णु पांडेय व राष्ट्रीय महासचिव  मनोज तिवारी व उनकी टीम के द्वारा दिवंगत कलाकार अरविंद जी के परिवार से मिलकर जीवन यापन हेतु आवश्यक वस्तुओं की मदद दी गई*

स्वर्गीय अरविंद के परिवार में उनकी पत्नी व तीन छोटी बेटियां मुंबई में किराए के घर में शिक्षा व जीवन यापन संबंधित आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं

“अनघ संकल्प फाउंडेशन” जमीनी स्तर पर जनता की अनवरत सेवा करती है आप भी संस्था के माध्यम से सेवा के पुनीत कार्यों में सहभागी बन सकते हैं

स्वर्गीय अरविंद जी के परिवार में उनकी पत्नी व तीन छोटी बेटियां मुंबई में किराए के घर में शिक्षा व जीवन यापन संबंधित आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं

Share this Article