NOW HINDUSTAN. Korba. द इंटरनेशनल एसोशिएसन ऑफ लायंस क्लब् कटघोरा – छुरी के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 19 नवम्बर 2024, मंगलवार समय – सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान – कबीर भवन तुलसी चौक के पास वार्ड क्र.12 छुरी में आयोजित की जानी है । जिसमे ख्यातिलब्ध डॉक्टर अपनी सेवाय देंगे ।
प्रमुख सेवायें
डॉ. बरखारानी कुर्रे सुनाई जाँच एवं वाणी भाषा रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमणी सिंह, जनरल मेडिसीन डॉ. सीताराम, जनरल मेडिसीन डॉ. सीनु वर्मा, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्नीत सक्सेना, दंत रोग विशेषज्ञ शामिल है ।