ग्राम पंचायत रजगामार में जनपद सीईओ के बिना अनुमोदन के निकल गए फर्जी तरीके से 23 लाख रुपए की राशि, जिला सीईओ से जांच एवं कार्यवाही की मांग. . …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN korba – सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में अगर सेंध सरकार के ही नुमाइंदे लगाए तो कोई क्या कर सकते है। सरकार से मिलने वाली तनख्वाह से इनका घर नहीं चलता इसीलिए यह सरकार की योजना और विकास कार्यों में गड़बड़ी कर अपना घर चला रहे हैं। सरकार बदलने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि भ्रष्टाचार के मामलों में कमी आएगी मगर जिले में हर रोज ही भ्रष्टाचार के नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा एक मामला कोरबा जनपद अंतर्गत के ग्राम पंचायत रजगामार का जहां पर कार्य के नाम पर लाखों रुपए का फर्जी तरीके से अफरा तफरी करने का आरोप उपसरपंच जितेंद्र राठौर ने सरपंच सचिव एवं विभागीय अधिकारी के ऊपर लगा रहे है.। और लिखित शिकायत देकर जाँच एवं कार्यवाही की मांग की है। उप सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत में जनपद सीईओ के बिना अनुमोदन के ही लाखों रुपए आहरण कर लिया गया, जबकि पूर्व में भी भ्रष्टाचार को लेकर जिला प्रशासन को अनेको बार पत्र लिखा गया उसके बावजूद भी सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही नहीं कर रही है।

ग्राम पंचायत रजगामार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा के अनुमोदन बिना राशि आहरण नहीं की जा सकती। जबकि दिनांक 13 दिसंबर 24 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा इंदिरा भगत का स्थानांतरण हो चूका था। और इसी बीच लगभग 23 लाख रुपए आहरण भी कर लिया गया। आखिर किसके अनुमोदन कैसे मिला जो जॉच का विषय है। इस गंभीर मामले को उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर जांच करने की जरूरत है।

वर्जन – कोरबा जनपद पूर्व सीईओ इंदिरा भगत का कहना है कि जानकारी मुझे नहीं है वर्तमान सीईओ ही बता पाएंगे।

वर्जन- वर्तमान सचिव मुखी सिंह का कहना है कि राशि आहरण की जानकारी मुझे नहीं है।

राशि आहरण कर लिया गया- ग्राम पंचायत रजगामार में पंच सरपंच मानदेय एवं दिनांक 28.08.2024 को मूलभूत मद से 5 लाख 95 हजार रुपए/- दिनांक 22.11.24 को 168000/- मंच जिर्णोधार दिनांक 28.11.2024 को 180000/- साफ सफाई के लिए, रुपये आहरण कर लिया गया है। जो कि नियम विरुद्ध ढंग से आहरण किया गया है। तथा 15 वें वित मद से दिनांक 789200/- दिनांक 16.12.24 का 3 लाख/- ओपन जिम सामग्री 16.12.24 को 218000/-
ओपन जिम ओमपुर दिनांक 16.12.24 को 3 लाख/- पंचायत भवन जिर्णोधार दिनांक 17.12.24
को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को
152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को
152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को
152000/- बोर खनन के लिए राशि आहरण किया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page