NOW HINDUSTAN. Korba. जैलगाव में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय 33 केवी करंट की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद फायर ब्रिगेड व दर्री Alert की टीम ने मौके पर पहुंच कर मजदूर को नीचे उतारा ।
आनंद नगर भैरोताल का रहने वाला था मृतक राम प्रताप यादव
प्रेम नगर में ही रहकर करता था भवन निर्माण का काम कर रहा था।
दर्री पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी गई है। कि घटना कैसे घाटी है ।।