NOW HINDUSTAN korba. विदित हो कि 2024 देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष है 25 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी पुरे देशभर मे सुशासन दिवस के रूप में मनाती है और भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुरे वर्ष बूथ स्तर पर मनायी जाने वाली 6 कार्यक्रमों में से एक है
भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार द्वारा 25 दिसम्बर को जिला जांजगीर चाम्पा में बूथ, मंडल व जिला स्तर पर निम्न कार्यक्रम निर्धारित किया गया है
(1) बूथ स्तर – (A)प्रत्येक बूथों में अटल स्मृति सभा का आयोजन करना व अटल जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, अटल जी द्वारा रचित कम से कम 2 कविताओं (केन्द्रीय टीम द्वारा चयनित ) का पाठ युवाओं से कराना है,
(B)भाजपा के संस्थापक एवं प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी के योगदान पर चर्चा करनी है
(C) अटल जी के कार्यकाल के समय के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना
(2) मंडल स्तर –
मंडल के किसी भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क पर कम से कम 2 कि मी तक भाजपा का झंडा लगाकर सुशासन यात्रा का आयोजन करना व चौपाल का आयोजन किया जाना है तथा अटल जी तथा मोदी सरकार द्वारा लागू की गयी किसान कल्याण कार्यक्रम व गाँवों में हुए सुधार पर प्रकाश डालना है
(3) ज़िला स्तर -जिला स्तर पर अटल जी के जीवन से संबंधित बृतांतों पर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शनी लगाना है / सम्बन्धित कार्यक्रम होंगे उक्त कार्यक्रम मे जिले व मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ताओ से अधिक संख्या मे शामिल होने का आग्रह सुशासन दिवस के जिला संयोजक *पंकज अग्रवाल* ने की है