NOW HINDUSTAN. कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो एवं शासकीय योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा करी। उन्होंने कोरबा ब्लॉक के ग्राम अजगरबहार में 26 दिसंबर को दिव्यांगजन आंकलन शिविर लगाने के निर्देश देते हुए इसका प्रचार-प्रसार करने और पात्र दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उनका प्रमाण पत्र बनाकर ग्राम पंचायत के सचिवों के माध्यम से घर पर पहुंचाकर देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में अभियान चलाकर 70 साल एवं इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का वयवंदन योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने 26 एवं 27 दिसंबर को सभी ग्रामों एवं वार्डों में शिविर लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न हो। उन्होंने शिविर में संबधित कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने एवं समय सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी कोरबा अरविंद पीएम, निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में 14 नवंबर से चल रही धान खरीदी की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि धान खरीदी की प्रक्रिया अनवरत बिना किसी व्यवधान के चलती रहे। जिसका डीओ जारी हो चुका है, उन केंद्रों से धान का उठाव भी समय पर होना चाहिए और बारदानें की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए जो लक्ष्य निर्धारित है, उसके हिसाब से बारदाने संबंधित केंद्र को उपलब्ध हो जाएं। कलेक्टर ने धान खरीदी की प्रक्रिया को संबंधित एसडीएम को मॉनीटरिंग करने और कम तौल वाली शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को शिक्षण सत्र समाप्त होने से पूर्व जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन, रिकॉर्ड के दुरूस्तीकरण में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने (हिट एण्ड रन) के मामलों में पीड़ित परिवारों को समय पर प्रतिकर राशि उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम संबधित एसडीओपी से समन्वय करके पुलिस से समय पर प्रतिवेदन मंगवाएं और मृत्यु दिनांक से एक सप्ताह के भीतर प्रकरण ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज करें। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण और पात्रता के अनुसार आवेदक को लाभांवित करने तथा सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विद्युत विहीन ग्रामों में विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए समय पर लंबित कार्यों को पूर्ण करने, किसानों को धान खरीदी केंद्र में माइक्रो एटीएम के संबंध में जानकारी देते हुए लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए।