कैबिनेट मंत्री की पहल से श्रमिकों को पांच रुपये में मिल रहा स्वादिष्ट पौस्टिक भोजन…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba  प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री सह कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन की पहल से कोरबा जिले में श्रमिकों को पांच रुपये में भरपेट खाना मिल रहा है। श्रमिकों के लिए शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत शहर के बुधवारी बाजार सहित अन्य जगह पर कैंटिन का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को मात्र पांच रुपये में भरपेट स्वादिष्ट, पौस्टिक और गरम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

उक्त कैंटिन में श्रमिकों को चावल, दाल, सब्जी, पापड़, सलाद, अचार और रायता परोसा जा रहा है। श्रमिकों के लिए बैठने और खाने की बेहतर व्यवस्था भी की गई है। सप्ताह भर अलग-अलग सब्जी और दाल के साथ तैयार मेन्यू के अनुसार भोजन परोसा जा रहा है, कैबिनेट मंत्री सह कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन की पहल पर मुख्यमंत्री की श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता और उन्हें रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटिन शुरू करने की इस पहल की श्रमिकों ने सराहना की है।

Share this Article