कोरबा जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा जनपद पंचायत में नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह जनपद सभागार में विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित अध्यक्ष बीजमती राठिया और उपाध्यक्ष कौशल्या बाई सहित जनपद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ कौशाम्बी गबेल भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित कई स्थानीय नेता, निर्वाचित सदस्य और पार्टी कार्यकर्ता ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में जनपद अध्यक्ष बीजमती राठिया ने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उपाध्यक्ष कौशल्या बाई ने भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का वचन दिया।समारोह के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी जनप्रतिनिधियों से जनहित और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई।

Share this Article