NOW HINDUSTAN. नगर निगम सभापति चुनाव में नूतन सिंह ठाकुर बने सभापति । काफी गहमागहमी के बाद निगम सभा कक्ष में सभापति का चुनाव कराया गया। जिसमें सभापति पद के लिए 68 मत डाले गए। जिसमें नूतन सिंह ठाकुर को 33 मत मिले, हितानन्द अग्रवाल को 18 और अब्दुल रहमान को 16 मत मिले इस प्रकार से नूतन सिंह ठाकुर सभापति के लिए चयनित किये गए ।