NOW HINDUSTAN. Korba. वनमंडल कोरबा के बालको वन परिक्षेत्र में विगत 4 दिनों से विचरण कर रहा हाथियों का झुंड अब एतमा नगर व बालको रेंज की सीमा पर पहुंच गया है। हाथियों के झुंड को सीमा पर स्थित ग्राम कछार के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना एतमा नगर रेंज के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई, जिस पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी सतर्क हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड ने मोहनपुर से मूवमेंट किया और जंगल ही जंगल होते हुए ग्राम कछार के पास स्थित जंगल में डेरा डाल दिया। बताया जा रहा हैं की वर्तमान में हाथियों का झुंड इसी स्थान पर विश्राम कर रहा है। शाम होने के बाद झुंड के आगे जाने की संभावना है। यदि हाथियों का झुंड आगे बढक़र एतमा नगर रेंज में प्रवेश करता है वहां के अमले की परेशानी बढ़ जाएगी। वहीं कटघोरा वन मंडल में सक्रिय हाथियों की संख्या बढकर लगभग 62 हो जाएगी। अभी कटघोरा वन मंडल के केंदई, जटगा व एतमा नगर के 50 की संख्या में हाथी अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे हैं, जिनकी निगरानी वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे व मैदानी अमले के जरिये लगातार की जा रही है।