NOW HINDUSTAN. Korba. श्रद्धा महिलामंडल के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से से प्रभावित हो कर सृष्टि महिला समिति कोरबा ने देश के भविष्य का निर्माण करने वाली शिक्षिकाओं का सम्मान करने का पुनीत आयोजन किया था। श्रद्धा महिला मंडल के तत्वावधान में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है तदनुसार इस वर्ष सृष्टि महिला समिति ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस महती आयोजन में एसईसीएल dav स्कूल एवं बीकन स्कूल की 46 शिक्षिकाओं को आमंत्रित किया गया इसके साथ सृष्टि महिला समिति की 3 सदस्यों जो विभिन्न स्कूलों में शिक्षिका है । सभी का सर्वप्रथम हल्दी कुमकम लगा कर स्वागत कर उन्हें स्थान ग्रहण कराया गया तत्पश्चात अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति श्रीमती श्वेता पंड्या ने DAV शिक्षिकाओं एवं बीकन स्कूल की शिक्षिकाओं एवं सृष्टि महिला समिति की सदस्याओं के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया ।
अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति श्वेता पंड्या ने अपने स्वागत भाषण में महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ सभी महिलाओं को आत्म सहानुभूति से आगे बढ़ कर आत्म बोध के लिए भी प्रयास करने की दिशा में मंथन करने का सुझाव दिया। उन्होंने श्रद्धा महिला मंडल के तत्वावधान में किए जाने वाले सामाजिक कार्य एवं सृष्टि महिला समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी प्रदान की।
इस अवसर पर सृष्टि महिला समिति की सदस्याओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया
इसके के पश्चात DAV स्कूल की शिक्षिकाओं ने नारी से संबंधित विषय पर वार्ता , गीत तथा कविताओं का पाठ किया एवं नारी सशक्तिकरण पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात बीकन स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा समूह गीत एवं सोलो गीत की प्रस्तुति दी गई। बीकन स्कूल की राष्ट्रपति अवॉर्ड प्राप्त शिक्षिका श्रीमती कल्पना मिश्रा ने प्रेरक उद्बोधन दिया।
सृष्टि महिला समिति के द्वारा 5 मार्च को आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ विजेताओं ने “मेरे शब्दों में नारी” विषय पर नारी के विभिन्न आयामों पर कविताएं प्रस्तुत की । इसके बाद सृष्टि महिला मंडल की सदस्याओं ने वर्तमान में नारी शक्ति के हर क्षेत्र में बढ़ते कदमों को सांकेतिक रूप से प्रदर्शित करने वाले नृत्य से समा बांध दिया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति ने सभी शिक्षिकाओं को मंच पर बुला कर शाल डायरी व उनके नाम लिखे पेन प्रदान कर उन सभी का सम्मान किया। सृष्टि महिला समिति में भी 3 सदस्याएं शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़ी हैं उनको भी मंच पर बुलाकर शाल डायरी एवं पेन से सम्मानित किया गया।
Dav स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति श्रीमती श्वेता पंड्या का सम्मान किया। साथ ही बीकन स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी अध्यक्ष श्वेता पंड्या का सम्मान किया ।
इसके बाद सृष्टि महिला समिति ने अपनी अध्यक्षा श्रीमती श्वेता पंड्या जी को गवर्नमेंट कॉलेज सीपत में प्राध्यापक है का सम्मान किया ।
अंत में सचिव सृष्टि महिला समिति श्रीमती अनीता गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन मीनू सिंह ने किया।
इस भव्य और गरिमामय आयोजन के पश्चात सभी शिक्षिकाओं ने सृष्टि महिला समिति की सदस्याओं के साथ दोपहर का भोजन ग्रहण किया और इस दिन के मधुर पलो की याद ले कर विदा हुई।
इस आयोजन में सृष्टि महिला समिति की सभी सदस्याएं उपस्थित थी।