उप सरपंच रजगामार के साथ पंचो ने नवनियुक्त जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba ग्राम पंचायत रजगामार के उप सरपंच श्रीमती पूनम चौरसिया के नेतृत्व मे पंचो ने जिला पंचायत कोरबा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ पवन सिंह, उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल,सदस्य रेणुका राठिया सुश्मिता कमलेश अनंत, सहित अन्य सदस्यों को भगवा गमछा पहनाकर बुके देकर माला पहनाकर मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया । रजगामार उप सरपंच पूनम चौरसिया के साथ पंच गढ जिनमे प्रमुख रुप से श्रीमती राधाबाई केवट, अज्ञात यादव, मनोज साव, अरुण शर्मा उर्फ गुल्लू, कौशल चौरसिया, पुष्पा मरावी, शारदा उइके, राधा नेताम, अर्चना चौहान, आकांक्षा साव, चरण कुंवर अगरिया, देव खैरवार, रामकुमारी खैरवार, उमेश नेताम ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर के पूर्व विधायक प्रतिनिधी अनिल चौरसिया के साथ स्वागत किया गया एवं रजगामार क्षेत्र के विकास कार्य स्वीकृत करने के लिए आग्रह किया। जिसमें जिला पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

Share this Article