कैरम टीम का प्रतिनिधित्व कर जीता खिताब……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. छ.ग.स्टे.पॉ.जन.कं.लिमि. अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा में क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सौजन्य से कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 5 मार्च से 7 मार्च तक किया गया जिसमें विद्युत कंपनी की कुल 10 टीमों ने अपना भाग्य आजमाया। कोरबा पूर्व के विनोद राठौर कनिष्ठ पर्यवेक्षक ने फाईनल मुकाबले में बिलासपुर रीजन के सुजीत मोदी को करारी शिकस्त देते हुए पुरूष एकल कैरम का खिताब अपने नाम किया।

विनोद ने कैरम की शुरूआत 1998 में की लगातार 27 वर्षेा की मेहनत कड़ा अभ्यास के द्वारा ही विनोद आज इस मुकाम तक पहुॅचे है 2024-25 में नौ पुरूष एकल कैरम का खिताब इन्होनें यथावत् रखा हुआ है राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी आपने कोरबा पूर्व के साथ विद्युत कंपनी के साथ विद्युत कंपनी का नाम रोशन किया है। आल इंण्डिया इलेक्ट्रिसीटी के सभी राज्यो की टीमों में विनोद ने 5वॉ स्थान प्राप्त किया। 2025-26 में होनें वाले ऑल इंण्डिया कैरम टीम के लिए कोरबा पूर्व से दो खिलाड़ी विनोद राठौर एवं कविता ठक्कर का चयन किया गया।

कोरबा पूर्व संयंत्र के मुख्य अभियंता संजीव कंसल, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव पी.आर.वार्ते एवं कोरबा पूर्व कैरम टीम के मैनेजर एस.के.डेविड ने विनोद राठौर कोे शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share this Article