पावर प्लांट के स्विच यार्ड में लगी आग-2 यूनिट बंद……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिले के कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम छत्तीसगढ़ पावर जेनरेशन कंपनी के दर्री कोरबा स्थित पावर प्लांट के स्विच यार्ड में शुक्रवार की दोपहर एकाएक भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने की पिछले कई घंटे से लगातार कोशिश जारी है, लेकिन अब तक आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली हैं।
उक्त घटना से विद्युत संयंत्र की 210 मेगावाट वाली दो इकाइयों से उत्पादन ठप्प हो गया है। हादसे का बड़ा कारण रखरखाव में लापरवाही को बताया जा रहा है। आग ने विद्युत संयंत्र के एक ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया, जो विद्युत संयंत्र में बनने वाली बिजली को ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है। इसके अलावा, 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी आग की चपेट में आ गए हैं।

आग इतनी भीषण है कि पिछले कई घंटे से फायर ब्रिगेड का दस्ता इसे पिछले कई घंटो से काबू करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आग अब भी नियंत्रण में नहीं हुई है। आस-पास से गुजर रहे लोग आग की लपटों को देख रुक गए, वहीं धुंए का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से लोगो को दिख रहा था। इस विद्युत संयंत्र में 210 मेगावाट की 4 और 500 मेगावाट की 1 इकाई स्थापित है। अभी जब बिजली की मांग पूरी तरह से बढ़ी भी बढ़ नहीं हैं, तब इस हादसे से 210 मेगावाट की 2 यूनिट में उत्पादन बंद हो गयी हैं।
इस संबंध में अभी तक उक्त संयंत्र प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इससे विद्युत संयंत्र को करोड़ों का नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर के अलावा बड़ी क्षति विद्युत उत्पादन बंद करने से होग

Share this Article