NOW HINDUSTAN कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत कुसमुंडा के आदर्श नगर में श्री जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास का आयोजन महाप्रबंधक एसईसीएल राजीव सिंह और जय जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री वीरंजी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंदिर निर्माण स्थल का भूमि अधिग्रहण किए जाने के बाद वास्तु दोष के निवारण हेतु विशेष पूजा-अर्चना की गई। वास्तु पूजा के समापन पश्चात भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम विधि-विधान से गणमान्य अतिथियों द्वारा संपन्न किया गया। पूरा आदर्श नगर कॉलोनी परिसर जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज रहा था। पूजा समापन पश्चात भोग-भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें कॉलोनी के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।