नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने किया हनुमान जी का पुजा अर्चना के साथ किया पदभार ग्रहण ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. मंगलवार को जिले के बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के विकास का अध्यय शुरू हो गया है। पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने अपना  पदभार ग्रहण किया । सर्वप्रथम बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा व उनके पति विकास झा ने महराज जी के द्वारा पालिका परिसर में विधि-विधान से भगवान श्री हनुमान जी का पूजा अर्चना करते हुए हवन पूजन किया गया , तत्पश्चात नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने अपने परिवार व कार्यक्रम में उपस्थित जनों के साथ पालिका कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में पूजा अर्चना के साथ फिता काटकर प्रवेश किया । जहां नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो सहित अन्य ने अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया ।

बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में पालिका के अधिकारियों के समकक्ष रजिस्टर में हस्ताक्षर कर अपने पदभार कार्य का शुभारंभ किया । श्रीमती सोनी कुमारी झा ने कहा कि उनकी पहली प्रथमिकता क्षेत्र के विकास करने की है।

प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ विकास झा ने कहा कि सभी के साथ मिलकर काम किया जयेगा ।

इस दौरान भाजपा कोरबा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा , प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ विकास झा , बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर सहित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के परिवार , पार्षदगण , नगर पालिका परिषद के अधिकारी – कर्मचारीगण , सफाईकर्मी , वरिष्ठजन , पत्रकार , व्यापारिगण एवं आसपास के नगरवासी उपस्थित रहे ।

Share this Article