NOW HINDUSTAN. Korba. ब्लॉक नवागढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल मे नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में रैली निकालकर ग्रामीण को सूचित करने का काम किया जिसमें गांव में बिक रहे अवैध महुआ शराब एवं देसी विदेशी शराब को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए विशेष जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें गांव के नवनिर्वाचित सरपंच उप सरपंच पंचगड़ एवं जिला पंचायत सदस्य जागरूक अभियान रैली में शामिल रहे
गांव की महिलाओं एवं बच्चों की माने तो गांव में कुछ मकान ऐसे हैं जिसमें अवैध महुआ शराब बनाने एवं बिक्री करने का काम खुलेआम चल रहा है जिसके चलते गांव के युवा एवं बच्चे नशे के आदी होते जा रहे है।
ग्रामीणों द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने वालों को कई बार समझाइए देने के बाद भी अपना अवैध कारोबार बंद करने का नाम नहीं ले रहे बल्कि और जोरो से अवैध शराब बेचने का काम कर रहे हैं जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने एकता दिखाते हुए पूर्ण रूप से शराब बंदी एवं नशीली पदार्थ को बंद करने का निर्णय लिया गया है
अभी हाल की घटना को देखा जाए तब पास के ही ग्राम पंचायत भठली में दो युवकों की शराब पीने की वजह से जान चली गई थी जिसमें मृतकों के घर परिवार बेघर हो चुके हैं आज की समय में उनके घर परिवार वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी नौबत ना आ जाए जिसके लिए ग्राम पंचायत खैरताल में पूर्ण शराबबंदी करने का निर्णय लिया गया जिसमे की अवैध शराब कारोबारी द्वारा शराब बनाने बाद सड़े गले पदार्थ को पास के ही तालाब में फेंक दिया जाता है जिसके चलते तालाब के पानी भी दूषित हो रहे हैं साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है
सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा थाना नवागढ़ में रैली निकालने के लिए अनुमति लेकर ग्रामीणों द्वारा रैली निकाल कर अवैध महुआ शराब बेचने वालों को समझाइए दी गई कुछ ने तो ग्रामीणों की समझाइए पर हामी भर दी लेकिन कुछ अवैध कार्यकारियों का कहना था कि चाहे कुछ भी हो जाए हम लोग अवैध शराब बेचना बंद नहीं करेंगे
,,,,,, ज्योति किशन कश्यप जिला पंचायत सदस्य जांजगीर
गांव में अवैध महुआ शराब की बिक्री से ग्रामीणों को भारी रूप से आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान हो रही है जिसके कारण गांव में अवैध महुआ शराब एवं नशीली पदार्थ पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए
,,,,, अनुसूईया नवीन खांडेकर सरपंच ग्राम पंचायत खैरताल
गांव में सुबह हो या शाम छोटे-छोटे बच्चों एवं युवाओं को नशे की हालत में दिखाई देते हैं जिसके कारण युवाओं में नशाखोरी बढ़ रही है इसीलिए गांव में पूर्ण शराब बंदी जरूरी है