NOW HINDUSTAN. कोरबा। शुक्रवार की सुबह लगभग 11:00 बजे उरगा से बालकों की ओर आ रहा एक ट्रेलर गोढ़ी मोड़ से आगे बाईपास रोड पर अचानक सड़क से उतरकर नाले में पलट गया।वाहन के ड्राइवर ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक ट्रेलर का स्टेरिंग जाम होने की वजह से घटना घटी। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि ट्रेलर बालकों के एक पार्षद की है । जो राखड़ परिवहन में लगी है।