महापौर ने पेश किया 920 करोड़ का बजट, शहर विकास योजना एवं नगर उत्थान योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

फल-सब्जी के लिए बनेंगे वेंडिंग जोन कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की होगी स्थापना

NOW HINDUSTAN. कोरबा. महापौर संजूदेवी राजपूत ने कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए इसे कोरबा के विकास के लिए मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि कोरबा के विकास को लेकर जो भी सुझाव दिए जाएंगे उसे आगे भी ध्यान में रखा जाएगा।

बजट भाषण में महापौर संजूदेवी ने कहा कि निगम के सभी 67 वार्डों का विकास शहर सरकार की प्राथमिकता है। नागरिकों की इच्छा और उनकी मांग के अनुसार विकास कार्य किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए महापौर ने 920 करोड़ 42 लाख रुपए का बजट पेश किया। नए वित्तीय वर्ष में निगम को अपने संसाधनों से 530 करोड़ रुपए के आय का अनुमान है। वहीं 887 करोड़ व्यय का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने विभिन्न मद में होने वाले इस व्यय की भी जानकारी सदन के सदस्यों को दी। साथ ही विकास को लेकर महापौर ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। इसमें निगम के सभी जोन में फल, सब्जी एवं स्नैक्स स्वल्पाहार के लिए अलग से वेंडिंग जोन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे शहर को व्यवस्थित ने रूप दिया जा सकेगा। महापौर ने बताया कि स्मार्ट शहरों की तर्ज पर कोरबा में इंटीग्रेटेट कमान एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की स्थापना होगी। कंट्रोल सेंटर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहर की निगरानी हो सकेगी।

उन्होंने सभी चौक-चौराहों पर जरूरत के अनुसार सीसीटीवी लगाने की भी घोषणा की। कोरबा में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को गंभीर बताते हुए महापौर ने कहा कि ग्रीन ट्रीब्यूनल के दिशा निर्देशों के अनुसार विस्तृत कार्य बनाई गई है जिस पर कार्य किया जा रहा है। महापौर ने बजट में अमृत मिशन-2.0 के तहत 10 करोड़ रुपए एवं तरसरी ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने से सदन को अवगत कराया। कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में उद्यानों के निर्माण, शहर का सौंदर्याकरण, तालाबों का जीर्णोद्धार एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान बजट में शहर की सरकार ने किया है। शहर विकास योजना और नगर उत्थान योजना पर 50-50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आंगनबाड़ी और विद्यालयों में भवनों का निर्माण व मरम्मत के लिए भी राशि का प्रावधान बजट में किए जाने में सदस्यों को बताया।

महापौर संजूदेवी राजपूत ने अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया।

920 करोड़ रुपए के बजट में शहर की सरकार ने जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया है। जनता पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना ही धन को जुटाने की कोशिश की है। इस बजट में कोरबा शहर विकास योजना के तहत 50 करोड़ रुपए और नगर उत्थान योजना के तहत भी इतनी ही राशि का प्रावधान किया गया है। नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 10 करोड़ रुपए का रखा गया है। महापौर का बजट बहुमत के आधार पर निगम की सामान्य सभा में पास हो गया। चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई।

इंदिरा स्टेडियम परिसर में नया इंडोर स्टेडियम

शहर सरकार के बजट में सर्वसुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम निर्माण की घोषणा की गई है। बताया गया है कि इंडोर स्टेडियम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम परिसर में बनाया जाएगा। इस कार्य में लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए बजट में जरूरी राशि का प्रावधान किया गया है। इंडोर स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इसमें बैडमिंटन कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, जूडो कराटे कोर्ट, व्यू गैलरी एवं अन्य इंडोर गेम के लिए जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

आवश्यकतानुसार मॉडल हाट-बाजार

बजट भाषण में महापौर ने कहा कि हर गली-मोहल्लों में कांक्रीट की सड़क और नाली का निर्माण व मरम्मत किया जाएगा। सामुदायिक भवन, मंगल भवन एवं सांस्कृतिक संघ का निर्माण और सौदयीकरण किया जाएगा। आवश्यकतानुसार हाट बाजारों को मॉडल हाट-बाजान का रूप दिया जाएगा। चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावश हाइमास्ट लाइट एवं सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट के वित्तार कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। महिला समूहों को लघु उद्योग के लिए कौशल प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निःशुल्क शिविर लगाए जाएंगे। ठेला और गुमटियों के लिए स्थाई व्यवत्त्या बनाने की घोषणा भी महापौर संजूदेवी ने की।

इस अवसर पर निगम के सभा कक्ष में सत्ता पक्ष के पार्षद विपक्ष के पार्षद व निर्दलीय पार्षद के साथ बड़ी संख्या में निगम अधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article