NOW HINDUSTAN. Korba. सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की चारो मेगा परियोजना अंतर्गत अधिकारियों का थोक में तबादला कर दिया गया है। कोरबा जिले के महाप्रबंधक दीपक पंड्या और कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीव सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कुल 33 लोगो का तबादला किया गया हैं।
इस प्रकार की पूरी कार्रवाई से एसईसीएल क्षेत्र के कोयला उत्पादन को मजबूत बनाने और अधिक से अधिक कोयला उत्पादन के लिए किया गया है।