NOW HINDUSTAN. कोरबा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की सघन कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 171 लीटर कच्ची महुआ शराब और 6 पाव देसी मदिरा जब्त की गई है। इसी कड़ी में थाना बालको नगर पुलिस ने लालघाट क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध डस्टर कार से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की।पूछताछ में जानकारी सामने आई कि जिस वाहन में अवैध शराब को खपाने लेजाया जा रहा था वो कार चोरी की है । इसे बिलासपुर से चोरी क्या गया था। आरोपी सरोज पांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
थाना दीपका में तीन मामलों में कुल 26 लीटर शराब बरामद की गई, वहीं थाना करतला में 4.5 लीटर शराब के साथ आरोपी फरार है। थाना उरगा से 25 लीटर, और थाना दर्री से दो मामलों में कुल 35 लीटर महुआ शराब व 6 पाव देसी शराब बरामद हुई।कोरबा पुलिस का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।