जर्जर भवन पर नहीं ध्यान, हादसे का इंतजार……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. (मध्य प्रदेश)।जनपद मैहर अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला लुढ़ौती का पुराना भवन पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुका है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

- Advertisement -

शाला परिसर में बने इस पुराने भवन के ठीक पास नया भवन निर्मित हो चुका है, परंतु जर्जर भवन के पास ही स्कूल का भोजन कक्ष (मिड-डे मील) भी स्थित है। बारिश के मौसम में जानवर इस जर्जर भवन में प्रवेश कर जाते हैं, और बच्चे खेलते-खेलते वहां चले जाते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो भवन को गिराया गया है और न ही वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उन्होंने मांग की है कि जर्जर भवन को तत्काल डिस्मेंटल कर उसके स्थान पर नवीन भवन का निर्माण कराया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

गौरतलब है कि ऐसी लापरवाहियों के कारण पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन को चाहिए कि समय रहते इस ओर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

ए डब्लू पी के अंतर्गत जर्जर भवन की जानकारी  4/08/2023 में मांगी गई थी शासकीय प्राथमिक शाला लुढ़ौती विकास खण्ड मैहर की जानकारी 8/12/23 को फोटो सहित कार्यालय में जमा करा दिया गया था । लेकिन कोई कार्यवाही नही हो ने पर 21/02/24 को पुनः आवेदन जमा क्या गया । अभी तक के8सी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है।

Share this Article