NOW HINDUSTAN. Korba. चार कैदी फरार होने की जानकारी मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया ये घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से सामने आई है । सभी विचाराधीन थे और कैदी पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद थे। मिली जानकारी के अनुसार, कैदियों ने गाय के कफन-दफन का बहाना बनाकर जेल की पिछली दीवार तक पहुंचने का मौका ढूंढा और 25 फीट ऊंची दीवार को फांदकर फरार हो गए।
- Advertisement -

*जेल प्रशासन पर सवाल*
इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त जेल परिसर की लाइटें बंद थीं, जिसका फायदा उठाकर कैदी फरार हो गए। पूरी घटना जेल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जेल प्रशासन और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। फरार हुए आरोपियों की पहचान और तलाशी के लिए पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी पुलिस थानों और चेक पोस्टों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही सभी के फोटो भी जारी कर दिया गया है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नीतिश ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी सभी फरार कैदियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
*जेल प्रशासन की लापरवाही*
इस घटना से जेल प्रशासन की लापरवाही साफ उजागर होती है। अब देखना यह है कि फरार कैदियों को कब तक पकड़ा जाता है और जेल प्रशासन में किस पर गिरेगी गाज ।